राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोई। विधिक साक्षरता शिविर में बंदियों को उनके अधिकार व कानून की जानकारी दी गई। जिला जज राजकुमार सिंह के निर्देश पर जिला कारागार में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सचिव व अपर जिला जज भूपेंद्र प्रताप ने बंदियों को लीगल एवं डिफेंस काउंसिल सिस्टम के संबंध में बताया।
साथ ही कहा कि पैरवी के लिए जिन बंदियों के पास वकील नहीं हैं वह जेल अफसरों के माध्यम से एप्लीकेशन दें। उनको शासन की ओर से निशुल्क वकील उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसे बंदी जिनकी जमानत हो गई है जमानतदार दाखिल नहीं कर पा रहे हैं वह बंदी भी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रार्थना पत्र दे सकते है। उन्होंने बंदियों से उनकी समस्याएं पूछी और खान-पान की जानकारी ली। इस दौरान जिला कारागार अधीक्षक सतीश चंद्र त्रिपाठी, प्रभारी जेलर अनीश कुमार यादव, डिप्टी जेलर ओमकार पाण्डेय, नरेश चंद्र, लीगल एड डिफेंस काउंसिल विनोद कुमार मिश्रा, अजय त्रिपाठी और अभिषेक अवस्थी आदि उपस्थित रहे।
0 Comments