राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
पाली। नगर में चल रही ऐतिहासिक रामलीला में वृद्घांवन से आए कलाकारों ने रासलीला का मंचन किया। जिसमें श्रीकृष्ण जन्मोत्सव व पूतना वध का मंचन देख भक्त आनंदित हो गए।
रासलीला का शुभारंभ कमेटी के मंत्री कमलाकांत वाजपेई ने कलाकारों की आरती उतारकर किया। इसके बाद कलाकारों ने श्रीकृष्ण जन्म की लीला दिखार्ई। इस दौरान हर तरफ...ब्रज के आनंद भयो.....जय कंहैया लाल..का उद्घोष गूंज उठा। इसके बाद दिखाया गया कि कंस ने प्रभु श्रीकृष्ण को मारने के लिए पूतना को भेजा। रूप बदलकर आई पूतना ने जैसे ही श्रीकृष्ण को दूध पिलाने के लिए गोद में लिया तो प्रभु ने उसके प्राण ले लिए। लीला का संचालन मोहन व्यास ने किया। इस मौके पर अंकित अग्निहोत्री, रजत वाजपेई, रामजी शुक्ला आदि मौजूद रहे।
0 Comments