राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोर्ई। आज क्षत्रिय समाज पर संकट में हैं। समाज को मजबूत करने के लिए हमे पहले अपने घर को मजबूत करना होगा। बहू-बेटियों की सुरक्षा करना भी हमारी जिम्मेदारी तो है ही वहीं महिलाओं को भी आगे आना होगा। समाज की बेटियों का जब विवाह हो तो उनको उपहार में कटार अवश्य दें। ताकि वह अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकें।
यह बात आरआर इंटर कालेज में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर अजय सिंह ने कही। कार्यक्रम का शुभारंभ हवन-पूजन के साथ किया गया। वहीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि अगर क्षत्रियों में एकता नहीं होगी तो हम अधिकारों का संरक्षण नहीं कर पाएंगे। सरदार जसवीर सिंह ने कहा कि क्षत्रियों को एक कोष इक_ïा करना होगा। ताकि समाज की गरीब बेटियों का विवाह और उनकी पढ़ाई करा जा सके। उपाध्यक्ष वीरांगना कीर्ति सिंह ने कहा कि बेटियों का सशक्तिकरण हर घर मे होना चाहिये। बेटियों को भी सिखाएं कि वह अपनी सुरक्षा कैसे करें। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख अहिरोरी धर्मवीर सिंह पन्ने, भानुप्रताप सिंह, रनवीर सिंह, ओमप्रताप सिंह भोले, आशीष सिंह सोमवंशी और वीरांनगा शोभना सिंह आदि मौजूद रहे।
0 Comments