राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

बाराबंकी। नरसेवा- नारायण सेवा की पर्याय ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक डॉॅ. राजेश शुक्ला को उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से सम्मानित किया गया है। डॉॅ. राजेश शुक्ला किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत गठित न्यायपीठ बाल कल्याण सदस्य व न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत हैं। 



उनको भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता 2023 के आधार पर प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट के अधिकार प्राप्त हैं। उन्होंने बालक-बालिकाओं के संरक्षण, ट्रैफिकिंग रोकने, सरकारी योजनाओं से संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों को जोडऩे आदि के संबंध में काम किया है। इसके अलावा वह विभिनन समाजसेवी संस्थाओं व आरएसएस से जुड़कर समाज हित में भी काम कर रहे हैं। इसके अलावा डॉॅ. राजेश शुक्ला को देश-विदेश की कई एजेंसियां भी सम्मानित कर चुकी हैं।