राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।।

हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आईजीआरएस के माध्यम से आने वाली शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की। कई शिकायतों की निस्तारण आख्या उन्होंने स्वयं पढ़ी।



 इस दौरान कोर्ट से संबंधित एक शिकायत का निस्तारण सही न होने व राशन कोटेदार के चयन में लापरवाही मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। इस संबंध में जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर, उपायुक्त मनरेगा, जिला पूर्ति अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा व खंड विकास अधिकारी अहिरोरी को को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच अधिकारी आख्या अपलोड करने से पहले पूरे मामले का बारीकी से अध्ययन अवश्य कर लें।