राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय में राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा पोस्टर, निबंध व वाक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता का विषय भारतीय राजनीतिक परिदृश्य था। जिसमें छात्राओं ने राजनीति में होने वाली उठा-पटक को कैनवस पर उकेरा। इस प्रतियोगिा में अंजलि वर्मा, प्रियांशी व अंगीरा नाग ने बाजी मारी। 



निबंध प्रतियोगिता में छात्राओं ने समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन पर अपने विचार व्यक्त किए। इसमें अलका मिश्रा व सिमरन सामूहिक रूप से प्रथम स्थान पर रहीं। जबकि गुरविंदर कौर द्वितीय व अमिषा द्विवेदी को तीसरा स्थान मिला। नेहा कुमारी को सांत्वना पुरुस्कार मिला। वाक प्रतियोगिता में छात्राओं ने समान नागरिक संहिता व विकसित भारत जैसे विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रतियोगिता में नेहा कुमारी प्रथम, अमिषा द्विवेदी द्वितीय, गुरविंदर कौर, सिमरन तृतीय स्थान पर रहीं। शाम्भवी गुप्ता को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस मौके पर विश्व के प्रमुख संविधानो (ब्रिटेन, भारत, अमेरिका, तथा फ्रांस)की प्रमुख विशेषताओ एव संवैधानिक संस्थाओ को छात्राओ ने पीपीटी के माध्यम से समझाने का प्रयास किया। जिसमें अंजलि जायसवाल, अमिषा द्विवेदी व कलश भास्कर व रश्मि सिंह ने बाजी मारी। कशिश शुक्ला को सांत्वना पुरुस्कार मिला। प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्राओं का मानसिक विकास होता है। साथ ही उनको समाज के ज्वलंत मुद्दों की जानकारी होती है। इस मौके पर प्रो.शर्मिता नंदी, डॉॅ. विनीता ङ्क्षसह, डॉ. गीताली रस्तोगी, प्रोफेसर ज्योत्स्ना गौतम एवं असिस्टेंट प्रोफेसर दीक्षा उपस्थित रहीं।