राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में इस बार सुरक्षा का ऐसा खाका तैयार किया जा रहा है जो पिछले सालों के रिकार्ड तोड़ देगा। आतंकी गतिविधि के साथ ही हर परिस्थिति से निपटने के लिए खाकी पूरी तरह से तैयार है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में 37 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई है।
महाकुंभ की शुरूआत 13 जनवरी को होने वाले शाही स्नान के साथ हो जाएगी। जिसका समापन 26 फरवरी को होने वाले अंतिम स्नान के साथ होगा। इस मौके पर देश-विदेश से रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्घालु महाकुंभ में पहुंचेगे। लिहाजा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। इस बार महाकुंभ में सात स्तरीय सुरक्षा चक्रव्यूह बनाया गया है। महाकुंभ मे 37 हजार से अधिक पुलिस कर्मी जगह-जगह पर मोर्चा संभालेगे। पूरे क्षेत्र को 10 जोन व 25 सेक्टर में बांटा गया हैै। इसके अलावा मेला क्षेत्र में इस बार 56 अस्थाई थाने व 155 चौकियों को खोला जाएगा। मेला स्थल के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल, कैंप, पुलों की सुरक्षा में भी भारी फोर्स तैनात रहेगी। इसके अलावा आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए खुफिया एजेंसियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। यह टीमें सीधे अपनी रिपोर्ट शासन को भेजेंगी। ताकि विषम परिस्थिति से निपटने के लिए तैयारियां समय से मुकम्मल की जा सकें। महिला श्रद्घालुओं की सुरखा के लिए 1500 से अधिक महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
0 Comments