राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
बेनीगंज/हरदोई! बेनीगंज थाना क्षेत्र के अटिया शाहपुर गांव के पास मिला युवक का शव जब घर पहुंचा तो परिजन आक्रोशित हो गए। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर भारी फोर्स के साथ पहुंचे सीओ ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गर्ई। मृतक के पिता की तहरीर पर दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है
बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के अटिया शाहपुर गांव निवासी अजय उर्फ विजय अवस्थी 27 वर्ष एक बैग मे रखे 20 हजार रुपए लेकर अपने चचेरे भाई श्याम जी अवस्थी के साथ बाइक से मंगलवार को कल्यानमंन निवासी मोनु राठौर, दिलीप राठौर और फुरकान से मिलने की बात कहकर निकला था। मंगलवार की देर शाम अजय का शव कछौना थाना क्षेत्र मे कोथावा संडीला मार्ग पर अहिरावा धर्मकांटे के पास रोड पर पड़ा मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव बुधवार की शाम परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे परिजन शव लेकर कछौना थाना क्षेत्र के कोथावा संडीला मार्ग पर पहुंचे। अहिरावा मोड़ पर उन्होंने शव रखकर जाम लगा दिया। परिजन अजय की हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगा रहे थे। परिजनों के अनुसार अजय ने अपने भाई से दस हजार रुपये आनलाइन भी कराए थे।
जहां पर उसका शव मिला वहीं पर उसकी बाइक सुरक्षित खड़ी थी। हंगामे और जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। कुछ देर में सीओ बघौली अवधेश कुमार पांडे व कोतवाल ब्रजेश राय भारी फोर्स के साथ पहुंच गए लेकिन परिजन एसपी को बुलाने की मांग पर अड़ रहे। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। सीओ बघौली अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर श्याम जी अवस्थी व अशोक मिश्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
0 Comments