राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
रानीखेड़ा। बाबा नीम करोली संत सेवा शिव आश्रम रानीखेड़ा धाम में चल रहे 24वें शत चंडी महायज्ञ के चतुर्थ दिवस पर राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना(राजस्थान )पहुंचे। यज्ञ में आहूति देकर उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज करार्ई।
इस दौरान उन्होंने वहां के पीठाधीश्वर राज ऋषि कर्मयोगी संत परम पूज्य बच्चा बाबा जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। बताया जाता है कि राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना(राजस्थान ) पूरे देश में सनातन धर्म के उत्थान और प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर यात्राएं करते हैं। शारदीय नवरात्र के इस पावन अवसर पर रानीखेड़ा धाम पहुंचकर उन्होंने परम पूज्य बच्चा बाबा जी का आशीर्वाद लिया।परम पूज्य बच्चा बाबा जी ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि महिपाल सिंह देशभर में सनातन धर्म की पताका फहराने के लिए निरंतर यात्रा कर रहे हैं। उनकी यह यात्रा सफल हो और वे अपने लक्ष्य की ओर सदा अग्रसर रहें। इस आशीर्वाद को पाकर महिपाल सिंह ने कहा कि वह जीवनभर सनातन धर्म की सेवा में प्रयासरत रहेंगे।इस अवसर पर ट्रस्ट के प्रबंधक मनमोहन सिंह राठौर, भक्त राज प्रेम सिंह, कल्लन ठाकुर, राज रौन्देला, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
0 Comments