राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
बस्ती। विजयदशमी पर्व शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों का अब पूरा फोकस करवाचौथ व दीपावली पर है। लिहाजा अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने क्षेत्र का भ्रमण किया। एडीएम के साथ उन्होंने बाजारों में पैदल मार्च किया।
इस दौरान उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि त्योहारों के चलते अब बाजारों में काफी भीड़ रहेगी। लिहाजा खरीदारी करने निकले तो जरा संभलकर रहें। वहीं दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि वाहनों को दुकानों के सामने न लगवाएं। पार्किंग में ही खड़ा करवाएं ताकि जाम से बचा जा सके। इसके अलावा उन्होंने ग्राम प्रधान व अन्य संभ्रांत लोगों से भी मुलाकात कर पर्व आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की।
0 Comments