राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

शाहाबाद। कस्बे के मोहल्ला गढ़ी में शकील मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन नगर पालिकाध्यक्ष आसिफ खान बब्बू ने किया। उद्घाटन मैच शाहाबाद स्ट्राइकर व लिटिल फ्लावर की टीमों के बीच हुआ। 



टॉस जीतकर शाहाबाद स्ट्राइकर के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित आठ ओवरों में 49 रन बनाएं। जवाब में लिटिल फ्लावर के बल्लेबाज महताब की घातक गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सके। पूरी टीम केवल 23 रन बनाकर की आल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच चुने गए महताब ने चार विकेट लिए। मुख्य अतिथि आसिफ खान ने कहा स्थानीय स्तर पर होने वाले ऐसे आयोजनों से खिलाड़ी निखरकर आते हैं। इस मौके पर सुमेंद्र मिश्रा, जोहेब, कोनैन, गुफरान और आरीश आदि मौजूद रहे।