राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोर्ई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मिशन शक्ति फेज-5 विषय पर वेणी माधव विद्या पीठ इंटर कालेज में साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अपर जिला जज व प्राधिकरण के सचिव भूपेंद्र प्रताप ने सभी को कानून व हेल्प लाइन नंबरों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज का दौर लड़का-लड़की में फर्क करने का नहीं हैं।
दोनों में किसी प्रकार का भेदभाव न कर समान तरीके से पालन-पोषण करें। साथ ही कानून की जानकारी देते हुए कहा कि अगर कोई पुरुष महिला को मानसिक व शारीरिक रूप से परेशान करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंंने आईपीसी की धाराओं के संबंध में जानकारी दी। इसके अलावा विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के संबंध में विस्तार से बताया। कहा कि आपातकालीन स्थिति में महिलाएं व छात्राएं इन नंबरों पर संपर्क कर पुलिस की मद्द ले सकते हैं। साथ ही घरेलू हिंसा व भ्रूण हत्या के संबंध में विस्तार से बताया। इस मौके पर नायब तहसीलदार अनुपम तिवारी समेत पवन गुप्ता, गीता शुक्ला, अल्का सक्सेना, अभिषेक अवस्थी, कीर्ति कश्यप और श्यामू सिंह आदि मौजूद रहे।
0 Comments