राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरियावा। क्षेत्र के ग्राम मदरावां में माता रानी का जगराता हुआ। जिसमें देर रात तक भक्त माता भजन व गीतों पर झूमते रहे। ....बोल सच्चे दरबार की जय...के उद्घोष से पंडाल गूंजता रहा।
जागरण में माता की चौकी सजाने के साथ ही विभिन्न झांकियां सजाई गईं। मुख्य गायक अविनाश मिश्रा, आरके मस्ताना, पूर्णिमा व सीताराम ने जागरण की शुरूआत मातारानी की आरती सुनाकर की। इसके बाद गायक कलाकारों ने ...मैया का चोला है रंग लाल...ऊंचे पर्वत भवन निराले, माता रानी के भवन में... प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, ...नसीबा तेरा जाग जायेगा...आएगी आएगी शेरावाली मां आएगी और...शेर पे सवार होके आजा शेरा वालिए..आदि गीत सुना कर माहौल को भक्तिमय कर दिया। कलाकारों ने गणेश ,मां काली, सुदामा, शंकर तांडव आदि झांकियां दिखाकर सभी को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। इस दौरान गायकों ने श्रद्घालुओं की फरमाइश पर उनके पसंद के भजन भी सुनाए। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक विवेक सिंह आशू ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी उनकी ही तरफ से पूजा अर्चना की जा रही है। नवरात्र के चलते क्षेत्र के मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी जा रही है। इस अवसर पर पिंटू सिंह,अरुण सिंह,आदेश सिंह,सुजीत सिंह,ध्यान प्रताप सिंह,जीतू सिंह, अमर सिंह और दीपक सिंह आदि सैकड़ों भक्तगण मौजूद रहे।
0 Comments