राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय राजेंद्र नगर में छात्रा परिषद का गठन किया गया। जिसमे श्रेया श्रीवास्तव को अध्यक्ष व अंजलि जायसवाल को सचिव चुना गया। नवनिर्वाचित सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉॅ. नीरज बोरा व विशिष्ट अतिथि के यप में सेवा अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर की निर्देशिका बिंदु बोरा मौजूद रहीं। चीफ प्राक्टर मनमीत कौर सोढ़ी ने बताया कि पिछले बारह सालों से छात्रा परिषद का गठन किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्राओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करना और अनुशासन सिखाना है। इसके बाद सर्वसम्मति से श्रेया श्रीवास्तव को अध्यक्ष, स्वर्णिमा सैनी और ललिता यादव को उपाध्यक्ष चुना गया। जबकि अंजलि जायसवाल को सचिव, महिमा व अमीषा द्विवेदी को संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया। संकाय प्रतिनिधि मे बुशरा हामिद, अल्का मिश्रा और जानवी सिंह का चयन हुआ। जबकि खुशी निषाद, निष्ठïा रस्तोगी, दिव्यांशी वर्मा, उर्वशी वर्मा और सेजल को अनुशासन प्रभारी नियुक्त किया गया। मुख्य अतिथि ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने अतिथियों को पौधे भेंट किए। विधायक डॉॅ. नीरज बोरा ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा प्रजातांत्रिक देश है। यहां की सरकार का नेतृत्व भी एक महिला कर रही है। इस मौके पर संगीता कोतवाल, डॉ. विनीता सिंह, डॉ. आभा पाल, प्रतिभा चौहान और नेहा अग्रवाल आदि मौजूद रहीं।
0 Comments