राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने सोमवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय में विभागीय कार्यों की व्यापक समीक्षा की। बैठक का मुख्य उद्देश्य विभागीय कार्यों की प्रगति का आंकलन करना और लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करना था।
मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि सभी प्रकरणों को निर्धारित समय पर निस्तारित किया जाए। छात्र हित व शिक्षा में सुधार के लिए अहम निर्णय लिए जाएं। उन्होंने कहा कि इस ओर होने वाले प्रयासों के संबंध में सूचना शासन को भी दी जाए। विभागीय प्रक्रिया में सुधार लाने की भी जरूरत है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से फीडबैक लेते हुए आवश्यक सुझावों को अमल में लाने पर भी बल दिया। बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल, विशेष सचिव शिपू गिरी, गिरिजेश त्यागी, निदेशक उच्च शिक्षा प्रयागराज डॉ. अमित भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
0 Comments