राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

हरदोर्ई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अपर जिला जज भूपेंद्र प्रताप ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंंने बंदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं पूछी। साथ ही उनको कानून की जानकारी दी। बताया कि ऐसे बंदी जिनकी जमानत हो गई है लेकिन जमानती नहीं मिल रहे हैं तो वह लोग जेल प्रशासन के माध्यम से प्राधिकरण को प्रार्थना पत्र दे सकते हैं। 



इसके अलावा अपने कैस की पैरवी के लिए निशुल्क अधिवक्ता के लिए भी प्रार्थना पत्र दे सकते हैं। जेल अफसरों को भी निर्देश दिए कि जेल मेन्यू के अनुसार ही बंदियों को भोजन दिया जाए। बदल रहे मौसम के कारण बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। लिहाजा अस्पताल में दवाएं पर्याप्त मात्रा में रहें। इस दौरान जिला कारागार अधीक्षक सतीश चंद्र त्रिपाठी, प्रभारी जेलर अनीश यादव, डिप्टी जेलर ओमकार पाण्डेय, नरेश चंद्र, सुखलाल, लीगल एड डिफेंस काउंसिल देवेन्द्र कुमार सिंह व अभिषेक अवस्थी आदि उपस्थित रहे।