राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्र्क। 

बघौली हरदोई। भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा संडीला में उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता की अगुवाई में संगठन का स्थापना दिवस मनाया गया। उन्होंने कहा कि संगठन की स्थापना  2 अक्टूबर 1964 में हुई थी। संगठन का मुख्य उद्देश्य अभिकर्ता के हितों का ध्यान रख कर समय समय उनकी आवाज उठाना है।



 अध्यक्ष दयादास ने कहा कि संगठन सदैव सभी अभिकर्ताओं का हित चाहता है। हरिश्चंद्र मौर्य ने बताया संगठन जितना मजबूत होगा तभी अभिकर्ता को लाभ मिलेगा। वक्ता लालचंद चौरसिया का कहना है हम सभी को मिलकर संगठन और भी मजबूत करना है। वक्ता गौतेंद्र तिवारी ने कहा कि संगठन जितना मजबूत होगा, अभिकर्ता उतना ही मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि संडीला शाखा आज लियाफी की 60 वीं वर्षगांठ मना रही है। इस मौके पर  मुख्य संरक्षक हरिश्चंद्र मौर्य, सहायक संरक्षक ओम प्रकाश, संरक्षक श्याम गुप्ता, दयादास, प्रदीप कुमार गुप्ता, मधुप श्रीवास्तव, राकेश चौरसिया, हिमांशु गुप्ता ,राधे श्याम मौर्य,बृजेश हंस, सत्य प्रकाश, सुरेश यादव व विनोद राठौर आदि मौजूद रहे।