राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोर्ई श्री बाबूराम सरस्वती शिशु मंदिर अल्लीपुर में ज्ञान विज्ञान, गणितीय व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने प्रतिभा दिखाने के साथ ही सवालों के सटीक जवाब दिए।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में विद्या भारती के जिला मंत्री शीर्षेन्दुशील त्रिवेदी मौजूद रहे। इसके बाद सरस्वती वंदना का आयोजन कर मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। फिर ज्ञान विज्ञान, गणितीय, सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें संबंधित विषयों से जुड़े हुए प्रश्नों को पूछा गया। बच्चों ने सटीक जवाब देकर अपनी प्रतिभा दिखाई। इस प्रतियोगिता में विजयी होने वाले बच्चे इसी स्कूल में होने वाली प्रांतीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इस मौके पर श्याम मनोहर शुक्ल, रणवीर सिंह और देवेंद्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे।
0 Comments