राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

सुरसा। खजुरहरा मजरा उम्मरपुरवा स्थित दिव्य ज्योति पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण कराया गया। बच्चों को नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान लखनऊ भेजा गया। जहां पर बच्चों ने उन जीवों को पहली बार देखा जिनको अभी तक किताबों में देखा था। 



सामने शेर और भालू देख बच्चे जहां रोमांचित हुए तो वहीं सहम भी गए। इसके अलावा दरियाई घोड़ा, गैंडा, लकड़बग्घा, घडिय़ाल व मगरमच्छ के अलावा विभिन्न प्रजातियों के जीव-जंतु देखे। स्कूल के निदेशक योगराज वर्मा और शिक्षक जितेंद्र कुमार ने बच्चों को इन जीवों के बारें में जानकारी दी। इसके बाद बच्चों ने भीमराव अम्बेडकर पार्क, जनेश्वर मिश्र पार्क, जुरासिक पार्क का भ्रमण किया। यहां पर बच्चों ने फूल और पौधों के बारें में जानकारी हासिल की।