राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

रायबरेली। सपाइयों ने सपा संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि मनाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में सपा के वरिष्ठ नेताओं ने सिविल लाइंस स्थिति एक होटल में बैठक कर रूपरेखा तैयार की। 



जिला महासचिव रामसेवक वर्मा ने कहा कि धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव का सम्मान विपक्षी पार्टी के नेता भी करते थे। उन्होंने समाजवादी नाम के पौधे को एक फलदार वृक्ष बनाने में अपना जीवन समर्पित कर दिया। पार्टी के जिला सचिव राम प्रसाद यादव 'रामेÓ ने कहा कि देश में अनेकों जाति, पंथ मजहब आदि हैं, इन सभी को दरकिनार करते हुए देश में समाजवाद का विस्तार करने में नेता जी ने अग्रणी भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर को सिविल लाइंस स्थित शालीमार होटल में नेता जी की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। जिसमें पार्टी के पदाधिकारियों के अलावा छात्र, युवा, किसान और व्यापारी मुलायम सिंह यादव को श्रद्घांजलि देंगे।