राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
बरेली। भूता थाना क्षेत्र में दबंगई का एक मामला सामने आया हैै। पुरानी रंजिश में कुछ दबंगों ने घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट कर दी।
मामला भूता थाना क्षेत्र के ग्राम कुआं टांडा का है। बताते हैं कि यहां पर दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद में दोनों पक्ष इस मामले की शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से कर चुके हैं। इसी रंजिश में एक पक्ष ने दूसरे के घर पर हमला बोल दिया। घर पर मौजूद महिला को बुरी तरह से पीटा। दबंगई का आलम यह था कि उन्होंने महिला को डंडों से पीटना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने किसी तरह से महिला को दबंगों के चंगुल से छुड़ाया।
0 Comments