राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
गोरखपुर। बाबा गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दरबार लगाया। इस दौरान दूर-दराज से आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं। राशन व आयुष्मान कार्ड न बनने की शिकायत पर सीएम सख्त हो गए।
साथ चल रहे जिले के अधिकारियों से कहा कि कार्ड बनाने में लापरवाही क्यों बरती जा रही है। समय से पात्रों के कार्ड बनवाएं। इस दौरान दरबार में बैठे बच्चों से भी सीएम ने बात की। पढ़ाई के संबंध में उन्होंने बच्चों से सवाल भी किए। अंत में सीएम ने मौजूद सभी विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि सभी शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए।
0 Comments