राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
ग्रेटर नोयडा। दादरी थाना क्षेत्र के ग्राम नगला नैनसुख के पास एक फार्च्यूनर कार मंगलवार की रात जलती हुई मिली। धू-धूकर जल रही कार के अंदर एक युवक का शव भी था। यह जानकारी होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाने के बाद जले हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भ्ेाजा। बाद में मृतक की शिनाख्त गाजियाबाद के नेहरूनगर निवासी संजय यादव के रूप में हुर्ई परिजनों ने बताया कि संजय प्रापर्टी का काम करता था। मंगलवार को वह साइट में जाने की बात कहकर घर से निकला था। मृतक के परिजनों ने दो लोगों पर हत्या करने का शक जताते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पूछताछ में ज्वैलरी के लेन-देन की बात सामने आ रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है।
0 Comments