राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
हरदोई। नवरात्र के मौके पर गरबा व डांडिया का काफी महत्व है। पूरे नौ दिन कई स्थानों डांडिया खेलने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी के तहत हरदोई में इन व्हील क्लब की ओर से एक होटल में डांडिया नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें क्लब के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। डीजे पर महिलाओं ने जहां जमकर डांस किया वहीं डांडिया का भी लुफ्त उठाया। इस दौरान हुए खेलों में भी महिलाओं व बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरूआत जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने माता रानी पर पुष्प अर्पित करके की। इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष सुप्रिया, सेठ, चार्टर प्रेसिडेंट चित्रा बाजपेई, कोषाध्यक्ष सोनिया मिश्रा, आइएसओ पूजा जैन, नेहा नारायण, क्लब उपाध्यक्ष राखी द्विवेदी, डॉ शिवानी, संगीता, प्रीति तिवारी, प्रीति रस्तोगी, इंदु बाला शुक्ला, चेतना, सोहिनी,नीलम ,रेनू, तथा सीमा गौड़ उपस्थित रहीं।
0 Comments