राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में चल रही यूपी डायरेक्टरेट इंटर ग्रुप फुटबॉल प्रतियोगिता में गोरखपुर व लखऊ की टीम ने अपने मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। 



पहला मैच गोरखपुर व मेरठ की टीम के बीच हुआ। गोरखपुर की ओर से कप्तान आनंद कुमार ने 13वें व 23वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। मेरठ की ओर से एक मात्र गोल 59वें मिनट में प्रियांशु बिष्टï ने किया। इस तरह गोरखपुर की टीम ने 4-1 से मैच जीत लिया। दूसरा मैच लखनऊ व आगरा की टीम के बीच हुआ। लखनऊ की ओर से दक्ष व अंश पटवा ने दो-दो गोल करके टीम को 4-0 से जीत दिला दी। वाराणसी ए और बरेली की टीम के बीच भी एक मैच हुआ। दोनों टीमों के खिलाडिय़ों ने गोल करने के लिए खूब जोर-आजमाइश की लेकिन सफलता नहीं मिली। अंत में मैच ड हो गया। वहीं गाजियाबाद और आगरा की टीम के बीच हुए मैच में गाजियाबाद ने जीत हासिल की। गाजियाबाद की ओर से मयंक व चंदन ने दो-दो, समर्थ व ह्दय सिंह ने एक-एक गोल किया। लेफ्टिनेंट कर्नल आनंद शर्मा की देखरेख में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 11 टीमें हिस्सा ले रही हैं।