राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। राष्ट्रीय अंडर-17 स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता की तैयारियों के संबंध में मंडलायुक्त डॉॅ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार कार्यालय में बैठक हुर्ई। जिसमें मंडलायुक्त ने कहा कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा 26 नवम्बर से 30 नवम्बर तक गुरू गोविंद सिंह स्पोर्टस कालेज में प्रतियोगिता होगी।
जिसमें अंडर17 वर्ष आयु वर्ग बालक/बालिका शामिल होंगे। विभिन्न राज्यों के करीब दो हजार खिलाड़ी व कोच व अन्य स्टॉफ प्रतियोगिता में शामिल होने आएगा। मंडलायुक्त ने कहा कि प्रतियोगिता आयोजन स्थल गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ एवं आवासीय स्थलों पर समुचित साफ-सफाई, फांगिंग, पेयजल एवं मूवेबल शौचालयों/ टॉयलेट की व्यवस्था समय से कर ली जाए। प्रतियोगिता स्थल के आसपास पर्याप्त फोर्स तैनात की जाए। इसके अलावा प्रतियोगिता हेतु आवश्यक खेल सामग्री यथा पोलवाल्ट के गद्दे, अपराईट्स, हर्डल- 90 अद्द, हाई जम्प के गद्दे, हाई जम्प के अपराइट्स, पोलवाल्ट का बाक्स एवं पोलवाल्ट का पोल इत्यादि की व्यवस्था कर ली जाए। बैठक में एडीएम राकेश सिंह, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार आदि मौजूद रहे।
0 Comments