राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

बघौली-हरदोई। बघौली में बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्री तुलसी आश्रम भीठा बाबा मंदिर प्रांगण में रावण दहन किया गया। 



मुख्य अतिथि सीओ बघौली अवधेश कुमार पांडे की मौजूदगी में आचार्य रामेश्वर मिश्रा व थाना प्रभारी द्रगपाल सिंह गौर ने मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके बाद रावण के पुतले को आग लगाई गर्ई। धू-धूकर रावण का पुतला जलते ही..जय श्री राम के उद्घोष से माहौल गूंज उठा। श्री तुलसी आश्रम भीठा बाबा मंदिर के पुजारी रामकृष्ण दास ने बताया कि हर साल हर्षोल्लास से विजय दशमी का पर्व मनाया जाता है। यहां पर लगने वाले मेले में भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं। सुरक्षा के लिहाज से मेला परिसर पर भारी फोर्स तैनात रही। इस मौके पर शरद पटेल, राधेश्याम गुप्ता, नितिन गुप्ता, अनुज गुप्ता, हर्षित गुप्ता, हरिवंश वर्मा, जितेश गुप्ता, बेबू सिंह, कंहैया गुप्ता और हर्ष गुप्ता आदि मौजूद रहे।