राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

शाहाबाद-हरदोई। शाहाबाद ब्लॉक के ग्राम लालपुर में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर व महात्मा बुद्घ की मूर्ति का अनावरण किया गया। 



यह अनावरण प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री व शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक रजनी तिवारी के पुत्र व प्रतिनिधि आदि तिवारी ने किया। आदि तिवारी ने कहा कि अंबेडकर व महात्मा बुद्घ के बताए मार्ग का हम सभी को अनुसरण करना चाहिए। दोनों महापुरुषों ने जीवन भर दूसरों की सेवा की। इसके अलावा समाज को नई दिशा दिखाने में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य लालाराम राजपूत, नगर अध्यक्ष अनिल पांडे पिंटू, विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव, सतपाल राजपूत एवं सुशील राजपूत आदि मौजूद रहे।