राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
शाहाबाद-हरदोर्ई। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने कंपोजिट विद्यालय असिगांव व उच्च प्राथमिक विद्यालय मियांपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालयों में तमाम अव्यवस्थाएं मिलीं। साथ ही शिक्षा का स्तर भी काफी लचर था। बच्चे आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे सके। जिस पर सीडीओ ने बीएसए को संबंधित अध्यापकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
कंपोजिट विद्यालय के निरीक्षण के दौरान शौंचालय काफी खराब हालत में मिले। परिसर के अंदर जगह-जगह जलभराव व गंदगी फैली मिली। दिव्यांग शौंचालय का प्रयोग नहीं किया जा रहा था। कक्ष के रोशनदान टूटे थे। ब्लैक बोर्डश मानक के अनुसार नहीं था। जिस पर उन्होंने ब्लैक बोर्ड खरीद की जांच के निर्देश दिए। इसके अलावा किचन गार्डन का निर्माण अधूरा मिला। फर्नीचर, जाली और दरवाजे आदि भी सही नहीं मिले। विद्यालय परिसर में चल रहा आंगनबाड़ी केंद्र एक जर्जर कमरे में चलता मिला। जिस पर उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र दूसरे भवन में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। 15 कर्मचारियों की तैनाती के बाद भी बच्चों का शैक्षिक स्तर काफी खराब था। कंपोजिट ग्रांट से कराए गए कार्यो का सही ब्यौरा इंचार्ज प्रधानाध्यापक नहीं सके। जिस पर सीडीओ ने संबंधित के खिलाफ नोटिस जारी करने के आदेश दिए। उच्च प्राथमिक विद्यालय मियापुर में भी कई कमियां मिली। मूलभूत सुविधाओं का यहां भी टोटा मिला। इसके अलावा बच्चे आसान सवालों का जवाब भी नहीं दे सके। जिस पर सीडीओ ने बीएसए को संबंधित शिक्षकों के खिलाफ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
0 Comments