राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति से जुड़ी यह बड़ी खबर है। प्रदेश में नौ सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने सरेंडर कर दिया है। कांग्रेस एक भी सीट पर अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी। सभी सीटों पर समाजवादी पार्टी अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी में हैं।
सपा के राष्टï्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसका ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि बात सीट की नहीं बल्कि जीत की है। उन्होंने कहा कि चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन तो रहेगा लेकिन प्रत्याशी सपा के होंगे। बताते चलें कि यूपी में कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, करहल, फूलपु, कटेहरी, मझवां व सीसामऊ समेत नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होगा।
0 Comments