राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

लखनऊ। मानक से अधिक व अवैध खनन मिलने की शिकायत पर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने गोपरामऊ का निरीक्षण किया। शिकायत सही मिलने पर उन्होंने संबंधित लेखपाल को निलंबित करने के निर्देश दिए। 



शिकायत पर मंडलायुक्त डॉॅ. रोशन जैकब ने गोपरामऊ के गाटों का स्थलीय निरीक्षण किया। पूर्व में दिए गए आदेश के बाद भी मिट्टी खनन के स्थानों पर चिन्हांकन/सीमांकन व ठेकेदार का नाम, गाटा संख्या बोर्ड पर अंकित न मिलने पर नाराजगी जाहिर की। वहां पर मौजूद लेखपाल की जमकर फटकार लगार्ई । आदेश दिए कि बिना रवन्ना के किसी डंपर/लोडर का संचालन न होने पाए। पूर्व में जारी समस्त नोटिस को आरसी में तब्दील किया जाए। निरीक्षण के दौरान एक स्थान पर मानक से अधिक खनन मिलने पर उन्होंने संबंधित लेखपाल पारस वर्मा को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। इसके अलावा संबंधित ठेकेदार ज्ञान सिंह पर मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। वहीं खनन अधिकारी दिनेश आर्या के खिलाफ आरोप पत्र जारी करने को कहा।