राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

मछरेहटा-सीतापुर। सनातन धर्म की रक्षा, देश की एकता अखंडता और अपनी महान गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत की रक्षा के लिए राम का चरित्र सर्वथा अनुकरणीय है । भारत के कण कण मे मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम विराजमान हैं। राम हमारी आत्मा हैं और इस देश के प्राणतत्व हैं। जिसके बिना सनातन का अस्तित्व नहीं है। यह विचार मछरेहटा के अति प्राचीन दशहरा मेला का उद्घाटन करते हुए महामंडलेश्वर विद्या चैतन्य महाराज ने व्यक्त किए। 



बताते चलें कि मछरेहटा में दशकों से दशहरा मेले का आयोजन किया जाता हैै। जिसमें दूर-दराज से सैकड़ों लोग आते हैं। इस मेले का क्षेत्र में विशेष महत्व है। हर साल धूमधाम से इस मेले का शुभारंभ किया जाता है। इसी के तहत महामंडलेश्वर विद्या चैतन्य महाराज मछरेहटा पहुंचे और मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने भगवान राम के जीवन व चरित्र पर प्रकाश डाला। वहीं उन्होंने कहा कि जाति,धर्म और भाषा आदि के भेदभाव भुलाकर भारत की एकता व समृद्धि के लिए काम करना ही वास्तव में दशहरा मेला का मुख्य उद्देश्य है । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुनीता चौधरी ,ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सीतापुर के जिलाध्यक्ष सुदीप मिश्र, ऋषि मिश्र, मेला संरक्षक बीरपाल सिंह, सह संरक्षक बनारसी गुप्त, अध्यक्ष अंकित सिंह, रामकृष्ण गुप्त, परंतप सिंह शेखावत उर्फ चंदन सिंह, राजकिशोर, अरुण शुक्ल, संतोष कुमार शुक्ल, सुशील कुमार शुक्ल, सत्य प्रकाश अवस्थी, धीरेन्द्र श्रीवास्तव, आदित्य वाजपेई, अनूप राजपूत, डाक्टर रजनीश मिश्र, रामलखन तिवारी ,दीपक शुक्ल और आदर्श मिश्र आदि मौजूद रहे।