राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
बाराबंकी। देवा मेले के ऑडिटोरियम में शुक्रवार की रात सुरों के सरताज अल्ताफ रजा के तरानों से गूंज उठा। उनके द्वारा गाए गए हर गीत पर दर्शक झूमते नजर आए। चारों ओर से श्रोता तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन कर रहे थे।
शुक्रवार की शाम देवा मेला कमेटी की ओर से सुर संध्या का आयोजन किया गया था। जिसमें प्राइवेट एलबम के अलावा कई फिल्मों के गानों में आवाज देने वाले सुरों के सरताज अल्ताफ रजा पहुंचे। जैसे ही वह मंच पर आए तो श्रोताओं ने तालियां बजाकर स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने अपने मशहूर गाने...तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे..सुनाया तो श्रोता झूम उठे।
हर ओर से वंस मोर वंस मोर की आवाज आने लगी। फिर ...आवारा हवा का झोंका हूं, ...जा बेवफा जा हमें प्यार नहीं करना,...इश्क और प्यार का मजा लीजिए, थोड़ा इंतजार का मजा लीजिए...हमें तो लूट लिया मिल के हुस्न वालों ने और....झूम बराबर झूम शराबी..आदि गाने सुनाकर श्रोताओं को डांस करने पर मजबूर कर दिया। देर रात तक उनके धमाकेदार नगमें सुनकर श्रोता अपनी सीटों पर डटे रहे।
0 Comments