राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
कछौना-हरदोर्ई। कस्बे में एकता कमेटी की ओर से रामलीला का मंचन शुरू हो गया। लीला के पहले दिन वृदांवन व मथुरा से आए कलाकारों ने आकर्षक झांकियां पेश कर सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया।
कछौना कस्बे में हर साल नवरात्र के समापन के बाद रामलीला का मंचन होता है। लिहाजा रविवार को रामलीला का आगाज हो गया। पहले दिन मथुरा व वृदांवन से आए कलाकारों ने लीला का मंचन किया। इससे पहले गणेश आरती, राधा कृष्ण लीला, सुदामा चरित्र, शिव तांडव, अघोरी नृत्य, मां काली का विकराल रूप आदि झाकियों निकाली गई। आयोजकों ने बताया कि सोमवार से लीला का विधिवत शुभारंभ होगा। जिसमें राम जन्म, सीता जन्म, नामकरण संस्कार, मारीच वध, सुबाहु वध, ताड़का वध आदि लीलालो का वर्णन किया जायेगा।
0 Comments