राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। प्रदेश की 10 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनावा में इंडिया गठबंधन में संशय की स्थिति बनी हुई है। अभी तक कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने खुलकर अपने प्रत्याशियों के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।
हालांकि इस संशय के बीच कांग्रेस ने फ्रंट आते हुए अपनी तैयारियां तेज कर दी है। संकेत मिल रहे हैं कि कांग्रेस सभी 10 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने के मूड में हैं। इसके लिए कांग्रेस ने पर्यवेक्षकों को तैनात करते हुए बूथ कमेटी की समीक्षा करने के निर्देश दे दिए हैं। ताकि इन सीटों पर कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर सकें। बताते चलें कि पहले कांग्रेस ने मझवा, फूलपुर, गाजियाबाद, खैर और मीरापुर की मांग सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से की थी। जिसमें मझवा सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय या फिर उनके परिवार के सदस्य को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी थी। कांग्रेस की तैयारियों को देखकर तो यही लगता है कि सपा की ओर से कोई संकेत न मिलने पर सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर ली गई है।
0 Comments