राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। मेरठ के विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली का तोहफा दिया है। जल्द ही मेरठ में नए विद्या विश्वविद्यालय की स्थापना होगी। इसके लिए प्राधिकार पत्र प्रदान कर दिया गया है। सीएम का यह तोहफा प्रदेश के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में सरकार का एक और ठोस कदम है।
प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम में उच्च शिक्षामंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि प्रदेश सरकार की पहल पर निजी विश्वविद्यालयों में शिक्षा का स्तर सुधर रहा है। उन्होंने मेरठ में विद्या विश्वविद्यालय के संचालन की अनुमति देते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय युवाओं को वैश्विक स्तर की प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने में सहायक होगा।
बताते चलें कि विद्या विश्वविद्यालय, मेरठ को हाल ही में उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (आठवाँ संशोधन) अध्यादेश, 2024 के तहत अनुमोदित किया गया है। इसे उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2019 की अनुसूची में शामिल किया गया है। प्राधिकार पत्र के साथा अब यह विश्वविद्यालय के संचालन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
0 Comments