राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

अयोध्या। राममंदिर में प्राण-प्रतिष्ठïा के बाद होने वाले पहले दीपोत्सव पर सुरक्षा का कड़ा पहरा रहेगा। मंदिर के हर प्वाइंट पर सिविल पुलिस के साथ एटीएस, एसटीएफ व सीआरपीएफ के करीब दो सौ कमांडो तैयार रहेंगे। 



मंदिर परिसर से सटे इलाकों में भी कमांडो सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। इसके अलावा मंदिर परिसर की ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे की मौजूदगी में कमांडो ने रिहर्सल भी किया। इसके अलावा पुलिस के आला अधिकारियों ने क्षेत्र में घूमकर सुरक्षा संबंधी जानकारी ली। इसके अलावा आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए क्या-क्या तरीके अपनाए जा सकते हैं, इसके बारें में भी बात की। इसके अलावा दीप प्रज्ज्वलन, पेजयल लाइटिंग, श्रद्घालुओं का आगमन एवं मेडिकल सुविधा के संबंध में भी चर्चा की। बताते चलें कि पहले दीपोत्सव पर भारी संख्या में श्रद्घालु रामलला का दर्शन करने यहां पर आएंगे।