राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
बेनीगंज-हरदोई। शारदीय नवरात्र के अवसर पर बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के कोथावा कस्बे में प्रभात फेरी निकाली गर्ई। इस दौरान माता के जयकारों से पूरा माहौल गूंज उठा।
कस्बे में मां दुर्गा जागरण समिति कोथावा की ओर से तीन अक्टूबर से रोजाना प्रभात फेरी निकाली जा रही है। इसके अलावा मंदिरों के साथ ही जगह-जगह माता की चौकी सजने से माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है। इसी क्रम में कमेटी की ओर से गुरुवार को भी प्रभात फेरी निकाली गर्ई। जो दुर्गा माता मंदिर से शुरू होकर बेनीगंज रोड, अतरौली व संडीला रोड से गुजरी। इस दौरान जहां माता के भजन बज रहे थे तो वहीं भक्त ...जय माता दी का उद्घोष करते हुए चल रहे थे। प्रभात फेरी में अखिलेश शुक्ला, संतोष तिवारी अदीप मौर्या, सचिन गुप्ता, शिवा मौर्या, आर्यन गुप्ता, उषा तिवारी और पुष्पा शुक्ला आदि मौजूद रहे। वहीं क्षेत्र के माता मंदिरों में भी सुबह से ही भक्तों की कतार लग गई। दिन भर मंदिरों में पूजा-अर्चना का दौर चला।
0 Comments