राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

हरदोई। विभिन्न मांगों का निस्तारण न होने पर भारतीय किसान यूनियन के अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। जतनगंज पुल हनुमान मंदिर पर तमाम कार्यकर्ता एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। 



संगठन मंत्री लखनऊ मंडल राहुल मिश्रा में बताया कि ग्राम टेनी विकास खंड हरियावा  की चकबंदी रोकने, कुल्हाबर से पिहानी जर्जर मार्ग को बनवाने,  विकास खंड पिहानी के गांवों में विकास कार्य कराने, सरकारी भूमि कब्जा मुक्त कराने  और विद्युत समस्याओं के निस्तारण आदि की मांगे लंबे समय की जा रही हैं। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिस कारण मजबूरन किसान धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सुनवाई नहीं होगी धरना जारी रहेगा। इस मौके पर श्यामू शुक्ला, ओमपाल सिंह टेनी, वसीम खान, बुद्धिप्रकाश गौतम, शंभूदयाल कन्नौजिया, गुरुनाम सिंह, बृजकिशोर, मनमोहन तिवारी, रफ्फन खान ,अतुल कुमार टेनी, संजय तिवारी, संजय यादव, श्रीशचन्द्र, कृष्ण पाल गौतम, अबरार टेनी, अभिषेक वर्मा और मयंक सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।