राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

बांदा। रुपये न देने पर शराब के नशे में चाचा ने लाइसेंसी बंदूक से भतीजे को गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गर्ई। घटना के बाद आरोपी चाचा मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत बाद परिजनों में कोहराम मचा है।



हत्या की वारदात कमासिन थाना क्षेत्र के ग्राम तिलौसा की है। गांव निवासी कल्लू उर्फ जीतेंद्र की किराने की दुकान है। पत्नी की हत्या के आरोप में कल्लू काफी समय जेल में रहा था। जेल से आने के बाद उसने किराने की दुकान कर ली। बताते हैं कि शनिवार की शाम को कल्लू का चाचा देवीचरण गुप्ता शराब के नशे में आया और उससे रुपये मांगने लगा। इंकार करने पर देवीचरण ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से कल्लू को गोली मार दी। फायर की आवाज सुनकर लोग मौके पर आए तो देखा कि कल्लू खून से लथपथ पड़ा था। इस बीच आरोपी चाचा फरार हो गया। आनन-फानन में परिजन कल्लू को अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर  क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह बबेरू, थाना प्रभारी कमासिन राजेश कुमार मौर्य मौके पर आ गए। पूछताछ में कल्लू की मां खुशबू ने बताया कि उसने करीब सवा लाख रुपये में पांच बीघा जमीन गिरवी रखी थी। देवी चरण ट्रैक्टर की किश्त जमा करने के लिए कल्लू से रुपये मांग रहा था। कल्लू ने जब इंकार कर दिया तो देवी चरण शराब के नशे में आया और उसे गोली मार दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।