राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

पलियाकलां खीरी। ब्लॉक सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें कार्यकत्रियों को शिक्षा का महत्व बताया गया। 



बीडीओ संगीता यादव व सीडीपीओ गीता देवी की अध्यक्षता में हुए प्रशिक्षण शिविर में सभी को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि बच्चों को पोषण के साथ ही बेहतर शिक्षा दें। ताकि उनका भविष्य बेहतर हो सके। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकत्री खुद भी शिक्षा पर जोर दें। क्योंकि शिक्षित होने की उम्र नहीं होती। हाईटेक दौर में बच्चों को विभिन्न माध्यमों से पढ़ाना और उनके सवालों का जवाब देना भी एक कला है। इसके अलाव बच्चों की सेहत के संंबंध में भी कई जानकारियां दी गईं। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण तीन दिन तक चलेगा।