राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

बांदा। नरैनी क्षेत्र के किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। रोजाना किसान खाद लेने के लिए सोसाइटी जा रहे हैं लेकिन खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। समाजसेवी व जनता दल यूनाइटेड की महिला मंच की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल ने इस मुद्दे को केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री के सामने उठाने का निर्णय लिया हैै



समाजसेवी शालिनी सिंह ने गुरुवार को खाद के लिए सोसाइटी पहुंचे किसानों से बात की। किसानों ने बताया कि एक-एक बोरी खाद के लिए दिन भर बैठना पड़ जाता है। कई बार भीड़ बढ़ जाती है तो पुलिस लाठियां फटकार कर किसानों को खदेड़ देती है। शालिनी सिंह ने बताया कि डीएम ने फसलों की बुवाई से पहले खाद की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद भी आवंटन प्रक्रिया पारदर्शी नहीं हैं। अनुचित लाभ कमाने के चक्कर में खाद की कालाबाजारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि वह इस मुद््दे को केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री के सामने उठाएंगे।