राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

हरदोई। शाहाबाद-पिहानी मार्ग पर चलने वाले वाहन चालकों को अब हिचकोलों से निजात मिलेगी। हरदोई निर्माण खंड एक के अधिशासी अभियंता सुमंत कुमार ने मार्ग को दुरुस्त करने के लिए गड्ढïा मुक्त अभियान शुरू किया है। जिसके तहत गड्ढïों को भरने के साथ ही पैच वर्क का काम किया जा रहा है। 



बताते चलें कि शाहाबाद-पिहानी मार्ग पर आंझि रत्नापुर मार्ग पर ग्राम लोनी, डिगीया, परसई व गोटिया आदि गांवों की ओर जाने वाले मार्ग काफी समय से खस्ताहाल हैै। जिस पर अधिशासी अभियंता सुमंत कुमार ने अवर अभियंता कौशल कुमार के साथ मिलकर पहले सर्वे किया। इसके बाद अभियान चलाकर गड्ढïों को भरने का काम शुरू कर दिया गया। ग्रामीणों ने कहा कि सड़कें सही होने के बाद काफी राहत मिलेगी। गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्रालियां ले जाने में ग्रामीणों को आसानी होगी।