राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

लखनऊ। यूपी, पंजाब और केरल में होने वाले विधानसभा चुनाव फिलहाल कुछ दिनों के लिए बढ़ा दिए गए हैं। अब इन जगहों पर 13 नवंबर की बजाए 20 नवंबर को मतदान होगा। 



बता दें कि कांग्रेस और भाजपा समेत अन्य दलों ने मतदान की तारीख आगे बढ़ाने की अपील चुनाव आयोग से की थी। राजनीतिक दलों का तर्क था कि त्योहार होने के कारण 13 नवंबर को मतदान का प्रतिशत कम रहेगा। जिस कारण चुनाव आयोग ने तारीख बढ़ाकर 20 नवंबर कर दी है। हालांकि चुनाव परिणाम पूर्व निर्धारित तारीख के तहत 23 नवंबर को ही आएगा। 23 नवंबर को महाराष्टï्र व झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव का परिणाम आएगा।