राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

लखनऊ। राजधानी में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में राजधानी में डेंगू के 45 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। जिससे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंताएं बढ़ गई हैं। वहीं जनवरी से अभी तक लखनऊ में डेंगू के कुल 2,195 मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं मलेरिया के मामलों में भी वृद्धि देखी जा रही है। जहां अब तक 475 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।



शहर के अलीगंज, इंदिरा नगर, और चंदन नगर इलाके डेंगू से सबसे अधिक प्रभावित हैं। वहीं सिल्वर जुबली, टूड़ीयागंज, रेड क्रॉस और एनके रोड क्षेत्रों में भी डेंगू के मरीज मिले हैं। गोसाईगंज, ऐशबाग और बीकेटी क्षेत्रों में भी डेंगू के कई नए मामले सामने आए हैं। जिससे इन इलाकों में सतर्कता बरती जा रही है।बढ़ते मामलों के चलते स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित इलाकों में फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव तेज कर दिया है। साथ ही लोगों से घरोंके अलावा आसपास के क्षेत्र में सफाई बनाए रखने की अपील की जा रही है।