राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

हरदोई: हरदोई के मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने 33 वर्षीय शाहाना के पेट से 7 किलो का ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला। शाहाना, जो ग्राम निजामपुर के उबैरा अली की पत्नी हैं, लंबे समय से पेट में दर्द से परेशान थी। शुरू में स्थानीय इलाज से कोई राहत नहीं मिलने पर, उन्होंने हरदोई मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने का निर्णय लिया। सिटी स्कैन से पता चला कि महिला के पेट में लगभग 20 इंच का गांठ है। चिकित्सकों ने ऑपरेशन की सलाह दी और डॉक्टर मधुरिका की टीम ने सफल सर्जरी की। ऑपरेशन के बाद गांठ का आकार 30-35 इंच और वजन करीब 7 किलो पाया गया। 




डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन के बाद महिला की सेहत अब ठीक है और उसकी बच्चेदानी भी सुरक्षित है, जिससे वह भविष्य में मां बनने की क्षमता रखती हैं। शाहाना के परिवार और मेडिकल कॉलेज के स्टाफ में खुशी की लहर दौड़ गई।