राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
बाराबंकी। त्योहारों के बाद अब शादियों का सीजन शुरू हो गया है। अभी से बैंकट हॉल व गेस्ट हाउस की बुकिंग शुरू हो गई है। आज के दौर में शादियों में शराब का चलन फैशन में आ गया है। खुलेआम जहां-तहां लोग पैग लगाते नजर आ जाते हैं।
कई शादियों में तो मैरिज हाल के अंदर बार तक खुला नजर आता है, और यह सब होता है बिना अनुमति के। लिहाजा जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने इस पर सख्ती दिखाई है। उन्होंने आदेश दिए हैं कि अगर बिना लाइसेंस के किसी भी मैरिज हाल में शराब पिलाई गई तो उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। लिहाजा इस कार्रवाई से बचने के लिए मैरिज हाल संचालक फीस भरके आबकारी विभाग से एक दिन का लाइसेंस बनवा सकते हैं।
0 Comments