राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखीमपुर खीरी। देशी शराब के ठेके पर हुए मामूली विवाद में दबंगों ने सेल्समैन की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं उसके भतीजे को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को भर्ती कराने के साथ ही शव पोस्टमार्टम को भेजा। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मितौली थाना क्षेत्र के दतेली गांव में देशी शराब की दुकान पर सीता राम उम्र 42 वर्ष सेल्समैन का काम करता था। उसका भतीजा पुष्पेंद्र भी साथ में रहता था। बताते हैं कि ओडहरा गांव निवासी कमल किशोर अवस्थी व आदेश कुमार यादव शराब लेने आए। यहां पर किसी बात को लेकर दोनों का सीताराम से विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने सीताराम के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। धारदार हथियार से वारकर उसकी हत्या कर दी। बचाव में आए भतीजे पुष्पेंद्र पर भी हमला कर दिया। बाद में दोनों आरोपी फरार हो गए। सूचना पर एसपी गणेश प्रसाद साहा व सीओ मितौली शमेशर बहादुर सिंह भी मौके पर आ गए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
0 Comments