राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

लखनऊ। मुंबई क्राइम ब्रांच और एसटीएफ यूपी ने बाबा मुंबई के राजनेता बाबा सिद्दीकी की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी शिव कुमार गौतम उर्फ शिवा समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी बहराइच जिले के नानकार से की गई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह नेपाल भागने की फिराक में थे। 



आरोपियों की गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि पिछले दिनों मुंबई में बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में धर्मराम कश्यप को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए थे। हत्थे लगे आरोपी से पूछताछ के बाद यूपी के बहराइच जिले का नाम सामने आया था। मालूम हुआ था कि मुख्य आरोपी शिव कुमार गौतम उर्फ शिवा इसी जिले का रहने वाला है। इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने यहां पर डेरा डाल दिया था और एसटीएफ यूपी के साथ मिलकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। एडीजी अमिताभ यश के अनुसार इस मामले में मुख्य आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा के अलावा अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, अखिलेंद्र प्रताप सिंह व आकाश श्रीवास्तव को बहराइच के नानकारा से गिरफ्तार किया गया है। बकौल एडीजी पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शिवा की महाराष्ट्र निवासी शुभम और जालंधर निवासी यासीन अख्तर से मुलाकात की। इसके बाद उसने स्नैप चैट के जरिए लारेंस विश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई से बात की और बाबा सिद्दीकी की हत्या का प्लान बनाया। बाबा सिद्दीकी की लोकेशन और असलहे यासीन और शुभम ने उनको मुहैया कराए थे। गिरफ्तारी के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच इस मामले में अगली कार्रवाई कर रही हैै।