राष्टï्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क। 

हरदोई। ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से मासूम की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनेां ने जमुरा-सिकंदरपुर मार्ग पर बच्चे का शव रखकर जाम लगा दिया। वह लोग मंझिला थाना पुलिस पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगा रहे थे। सूचना पर फोर्स के साथ पहुंचे सीओ ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर किसी तरह से जाम खुलवाया। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया।



पांच नवंबर की शाम मंझिला थाना क्षेत्र के ग्राम फत्तेपुर गाजी में आदेश का चार साल का बेटा रौनक खेल रहा था। उसी समय गांव के अखिलेश सिंह उर्फ केपी ट्रैक्टर ट्राली लेकर निकला, जिसने रोहन को रौंद दिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन आनन-फानन मे रोहन को सीएचसी ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने मंझिला थाने में रिपोर्ट तो दर्ज करा दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिस पर गुरुवार को आक्रोशित परिजनों ने जमुरा-सिकंदरपुर मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया और हंगामा करने लगे। उनका कहना था कि आरोपी खुलेआम घूम रहा है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर सीओ अनुज मिश्रा भी फोर्स के साथ आ गए। बताते हैं कि परिजनों की सीओ से भी तीखी नोकझोंक हुई। बाद में उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। सीओ अनुज कुमार मिश्रा ने बताया आरोपी अखिलेश सिंह उर्फ केपी को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है।